उझानी(बदायूं)। कार्तिक पूर्णिमा पर परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ आए दो युवक गंगा स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाकर डूब गए। श्रद्धालुओं और परिजनों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद भी जब गोताखोरों ने उन्हें बचाने का प्रयास नही किया तब पुलिस को सूचना दी इसके बाद हरकत में आए गोताखोरों ने एक युवक को गंगा से सकुशल निकाल लिया जबकि दूसरे युवक का कोई पता नही चल सका। गोताखोर गंगा में डूबे युवक कीतलाश में जुटे हैं। युवक के गंगा में डूब जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है।
सहसवान थाना क्षेत्र के गांव सुकुल्लापुर के ग्रामीण भारी संख्या में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए थे। बताते हैं कि सभी गंगा तट पर सुबह लगभग 11 बजे स्नान कर रहे थे इसी दौरान उनके साथ आए युवक 18 वर्षीय सुकेश पुत्र नेत्रपाल और 20 वर्षीय संतोष पुत्र यशवीर अचानक गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगे और देखते ही देखते पानी में समा गए। बताते हैं कि ग्रामीणों ने दोनों को डूबते देख काफी शोर मचाया लेकिन मौके पर गोताखोर तैनात नहीं था। बताते हैं कि ग्रामीण और परिजनों ने दोनों के डूबने की सूचना कछला चौकी पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुला कर दोनों की तलाश शुरू कराई।
गंगा में उतरे गोताखोरों ने सीकेश को गंगा से जीवित निकाल लिया जबकि संतोष का देर शाम तक कोई पता नही चल सका। गोताखोर संतोष की तलाश में जुटे हुए है जबकि परिवार के सदस्य गंगा तट पर डटे हुए हैं। पुलिस ने गंगा से निकाले गए युवक को कछला अस्पताल इलाज के लिए भेजा है।
बताते हैं कि जब 2 लोग डूबे थे तब उनके मोहल्ले वाले लोग शोर शराबा कर रहे थे तो दुकानदारों द्वारा बताया गया कि गोताखोरों ने इन लोगों से बीस हजार रुपया की मांग रखी लेकिन ग्रामीणों ने रुपया न होने की बात कही तब गोताखोर चले गए लेकिन पुलिस के पहुंचने पर वह पहुंचे तब पुलिस ने गोताखोरों को फटकार भी लगाई तब कही जाकर युवकों की तलाश का काम शुरू हो सका।