बिनाबर क्षेत्र में बाइकों की टक्कर में उत्तराखंड के अधेड़ की गई जान
बदायूं। जिले की उझानी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने जहरीला कीटनाशक दवा पीकर तो दूसरे युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दूसरी ओर बीएम हाइवे पर थाना बिनाबर क्षेत्र के गांव घटपुरी के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक अधेड़ की जान चली गई जबकि मृतक का भतीजा समेत दो युवक घायल हो गए।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहौना निवासी 28 वर्षीय हीरालाल पुत्र प्रेमपाल ने सोमवार की तड़के अपने घर में रखा मिर्चो में लगने वाला कीटनाशक पी लिया। हीरालाल की जब हालत बिगड़ी तब परिजनों को कीटनाशक पीने की जानकारी हुई तब वह उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए। मेडीकल कालेज में नाजुक हालत में सुधार न हुआ जिससे दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया। कीटनाशक पीने से मौत की सूचना पर पुलिस मेडीकल कालेज पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। दूसरी घटना इसी कोतवाली क्षेत्र में हुई। गांव गड़ौरा निवासी 18 वर्षीय प्रदीप पुत्र गंगादीन ने सोमवार की दोपहर अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दी। प्रदीप का शव फंदे पर लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने शव को फंदे से उतारा। चर्चा है कि परिजनों ने शव का पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया है। दोनों युवकों ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा परिजन नही कर रहे हैं। फांसी पर लटके युवक की मौत की जानकारी जब प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से की गई तब उन्होंने अनभिज्ञता जताई।
इधर बरेली-मथुरा हाइवे पर बिनाबर थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में उत्तराखंड के जनपद रूद्रपुर के गांव लालपुर निवासी 55 वर्षीय नेकराम की जान चली गई। वह सोमवार को बाइक से अपने भतीजे अमर सिंह के साथ बदायूं स्थित किसी रिश्तेदारी में आया। शाम लगभग छह बजे बाइक में घटपुरी स्थित पैट्रोल पम्प से तेल डलवाया और फिर बाइक जैसे ही हाइवे पर पहुंची इसी दौरान आ रही दूसरी बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा जहां से नेकराम की गंभीर हालत देखते हुए उसे बरेली रैफर कर दिया जहां इलाज के दौरान नेकराम की मौत हो गई जबकि उसका भजीता अमर सिंह और दूसरी बाइक सवार अरविन्द निवासी नरखेड़ा का उपचार चल रहा है।