उझानी

75 वें आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर उझानी पुलिस ने निकाली बाइक रैली

उझानी,(बदायूं)। 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर कोतवाली पुलिस ने बाइक रैली निकाल कर नागरिकों में देशभक्ति के भाव को जाग्रत कर दिया। पुलिस की बाइक रैली में नागरिकों को हर घर तिरंगा के प्रति भी जागरूक किया गया।

प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान के नेतृत्व में कोतवाली से शुरू हुई बाइक रैली पूरे नगर में घूमी और नागरिकों को 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के प्रति जागरूक करते हुए अपने घरों में 15 अगस्त को तिरंगा लहराने का आह्वान किया। इससे पूर्व पुलिस कर्मियों ने देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को नमन किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। देश की शान तिरंगा लहराते हुए निकली पुलिस की बाइक रैली से नागरिकों में देशभक्ति की भावनाएं हिलौरे मारने लगी थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!