उझानी

उझानी में सटोरिया पर जबरन सट्टा करने का दबाब बना रहा है सिपाही, आडियो वायरल, आईजी को भी भेजी शिकायत

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली में तैनात एक सिपाही एक सट्टा कारोबारी युवक पर जबरन सट्टा करने का दबाब बना रहा था। परेशान सटोरिया ने सिपाही से हुई बातचीत का आडियो वायरल करने के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षक को शिकायती पत्र भेज कर सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन को भेजे गए शिकायती पत्र में पीड़ित सटोरिया ने लिखा है कि कोतवाली में तैनात एक सिपाही उससे पिछले 15 दिनों से जबरन सट्टा करा रहे थे और अब उसने सिपाही से सट्टा करने की मना कर दिया तब वह उसे धमकाने लगे कि अगर उसने सट्टा न किया तो वह उसे जेल भेज देगा और घर से उठवा लेगा। पीड़ित का आरोप है कि सिपाही अन्य लोगों से भी फोन करा कर उसे धमकवाता है। पीड़ित युवक ने लिखा है कि सिपाही ने उससे 15 दिनों तक रोजाना पांच सौ से लेकर एक हजार रुपया तक सट्टा करने के लिए वसूल किए।

पीड़ित ने आई को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त सिपाही कई युवाओं को सट्टेबाजी के काम में उतार कर उनसे नियमित वसूली कर रहा है। पीड़ित ने सिपाही से जान-मान और झूठे मुकद्दमें में फंसाएं जाने की शंका व्यक्त की है और कहा है कि अगर उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए सिपाही  जिम्मेदार होगा। पीड़ित युवक ने सिपाही का आडियो भी वायरल किया है जिसमें पीड़ित सिपाही को उसकी मिठाई पहुंचाने की बात कहा रहा है। आडियो में पुलिसिया हनक दिखाते हुए कह रहा है कि अगर वह उससे न मिला तो सही न होगा साथ ही कहा रहा है कि अगर वह दिन को रात कहे तो रात ही होगी। पीड़ित ने आईजी से सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने और उसकी जान-माल की सुरक्षा करने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!