उझानी

अजगर लटका कर भीख मांग रहे दंपति को वन विभाग की टीम ने पकड़ा, अजगर को जंगल में छोड़ा

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंसतनगर से अजगर को गले में लटका कर भीख मांग रहे एक दंपति को ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। टीम ने अजगर को जंगल में छुड़ाने के साथ भीख मांग रहे दंपति को चेतावनी के साथ छोड़ दिया कि अबकी बार मिले तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आज सुबह गांव बंसतनगर में एक दंपति अजगर गले में लटका कर गांव में भीख मांग रहे थे। किसी पशु प्रेमी और ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के दरोगा अमित कुमार अपने दल बल के साथ पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। बताते है कि पकड़े गए दंपति गरीबी की दुहाई देकर गिड़गिड़ाने लगा साथ ही अन्य लोगों ने गरीब दंपति को छोड़ने का आग्रह वन विभाग की टीम से किया तब वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जें में लेकर जंगल में छुड़ावा दिया। भीख मांग रहा फहीम पुत्र जमील निवासी गांव नौगमा थाना सहजानगर जनपद रामपुर का रहने वाला है और बदायूं में रह कर अपनी बच्चियों का इलाज कराने के लिए भीख मांगने का काम करता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!