उझानी

उझानी में चोरों ने घर में घुस नकदी समेत लाखों के जेवरात चुराएं, पुलिस नही रोक पा रही है चोरी की वारदातें

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव गंगोरा में सोम/मंगल की रात एक घर में घुसे चोर नकदी और कीमती जेवरातों से भरा बख्शा चोरी कर अपने साथ ले गए। वारदात के दौरान अचानक जागे परिजनों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह चोरी के माल समेत भागने में कामयाब हो गए। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

गांव गंगोरा निवासी रामौतार पुत्र दुलार सिंह के घर में बीती आधी रात के बाद चोर घुस गए और घर के कमरें में रखा नकदी और सोने-चांदी के जेवरों से भरा बख्शा चोरी कर अपने साथ ले जाने लगे। बताते हैं कि जब चोरी चोरी के माल समेत वापस जा रहे थे तभी रामौतार की बेटी जाग गई और उसने शोर मचाते हुए चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और उन्होंने मुख्य दरवाजा बंद रहे रहे चोरों को पकड़ने का प्रयास किया मगर चोर दरवाजा बंद कर भागने में कामयाब हो गए।
चोरों के भागने पर परिजनों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को वारदात के बारे में बताया तब ग्रामीणों ने चोरों की तलाश की मगर वह भागने में कामयाब हो गए। रामौतार ने अपने यहां हुई चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों का आसपास क्षेत्र में तलाश किया मगर चोर तो न मिल सके लेकिन खाली बख्शा जरूर मिल गया। पीड़ित रामौतार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि चोर बख्शा में रखे 20 हजार रुपया नकद के अलावा सोने की चेन, अंगूठी, बेसर, कुण्डल और चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। रामौतार ने अनुमान से बताया है कि चोर उसके यहां से लगभग दो लाख रुपया का माल चोरी कर अपने साथ ले गए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!