उझानी

कछला गंगा में डूब मामा-भांजे, मामा का मिला शव, भांजे की तलाश जारी

उझानी(बदायूं)। क्षेत्र के कछला स्थित भागीरथ घाट पर एकांत स्थान पर गंगा स्नान करने उतरे मामा-भांजे अचानक गहरे पानी में समा गए। इस दौरान हुए शोर शराबें पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने गंगा में उतर कर मामा के शव को गंगा से निकाल लिया जबकि भांजे की तलाश में पुलिस गोताखोरों के साथ जुट गई है। मृतक हाथरस जनपद के रहने वाले है।

गुरूवार को अमावस्या पर हाथरथ जनपद के थाना सादाबाद के गांव ऊंचागांव रश्मी निवासी 20 वर्षीय राजेश कुशवाह अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आया था। राजेश और उसके परिजनों के साथ उसका भांजा 16 वर्षीय गौरीशंकर पुत्र रामेश्वर निवासी जगनेर जनपद आगरा भी था। बताते हैं कि सभी गंगा भक्त कासगंज की ओर गंगा स्नान करने लगे लेकिन मौका पाते ही राजेश अपने भांजे गौरीशंकर के साथ एकांत में स्नान करने के लिए कादरचौक की ओर गंगा में बने टापू पर निकल गया।

बताते हैं कि एकांत में मामा भांजा गंगा में स्नान कर रहे थे कि अचानक गौरीशंकर गहरे पानी कमें पहुंच कर डूबने लगा जिसे बचाने के लिए राजेश ने प्रयास किए मगर वह भी गहरे पानी में पहुंच गया और फिर दोनों डूबने लगे। बताते हैं कि दोनों ने डूबते हुए शोर मचाया मगर जब तक घाट पर मौजूद लोग देखते तब तक दोनों डूब चुके थे। बताते हैं कि मामा भांजा के डूबने की भनक परिजनों को लगी तब उन्होंने शोर मचा कर गोताखोरों को एकत्र किया और फिर गोताखोर नदी में उतर गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मामा राजेश के शव को गंगा से निकाल लिया जबकि दूसरे की तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि गंगा में एक साथ दो युवकों के डूबने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और गहरे पानी में समाए युवक की तलाश में गोताखोरों की टीमों को गंगा नदी में उतार दिया लेकिन शाम होने तक गोताखोर गोरीशंकर को नही तलाश सके हैं। राजेश का शव मिलने के बाद परिजनों ने उसके शव का पीएम कराने से मना कर दिया है वही गौरीशंकर के गंगा में लापता होने पर उसकी तलाश होने तक परिजन घाट पर ही डटे हुए हैं।

घटनास्थल वही जहां डूब थे एमबीबीएस के छात्र
ममा-भांजे उसी गंगा के बीच बने टापू के समीप गंगा स्नान करते वक्त डूबे है जहां पिछले कुछ दिनों पहले एमबीबीएस के छात्र डूब कर मौत का शिकार बने थे। बताते हैं कि गंगा में इन दिनों जल कम होने पर श्रद्धालु गहरे पानी में स्नान करने की चाहत में इस स्थान पर पहुंच जाते है और फिर मौत का शिकार बन जाते हैं। इस स्थान पर बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं फिर भी घाट पर इस स्थान पर जाने को प्रतिबंधित नही किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!