जनपद बदायूं

एमएफ हाइवे पर कैंटर और छोटा हाथी की सीधी भिडं़त, तीन की मौके पर हुई मौत, एक घायल

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। कस्बा मुड़िया धुरेकी में एमएफ हाईवे पर भूसा लदे ओवरलोड कैंटर और टैम्पों में आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें टैम्पों चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

गुरूवार की तड़के बिसौली की ओर से आ रहा भूसे से भरे ओवरलोड कैंटर मुड़िया धुरेकी के समीप कैंटर का ऊपरी हिस्सा एक पेड़़ की टहनी से टकरा गया जिससे अनियंत्रित कैंटर सामने से आ रहे छोटा हाथी से सीधे भिड़ गया। हादसे में छोटा हाथी सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान सड़क किनारे एक विशाल पेड़ धराशायी होकर एक दुकान पर जा गिरा। हादसे में दुकान मालिक मुड़िया निवासी सुकेश मामूली रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए।

हादसे की सूचना पर फैजगंज बेहटा थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन व कटर की मदद से बमुश्किल छोटा हाथी में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी बिसौली लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मृतकों में दो की पहचान हो गई है जबकि मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक इजहार पुत्र हाजी इमरान व उसका पिता इमरान पुत्र अहमद निवासी करुणा कटघर मुरादाबाद बताए गए हैं। मुरादाबाद का ही इजहान गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!