उझानी

नगर विकास मंत्री ने निर्माण कार्यो का किया वर्चुअल लोकापर्ण, पूर्व मंत्री ने पीएम आवास की बांटी चाबियां

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा कराएं गए विकास कार्यो का शुक्रवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल लोकापर्ण किया। वही नगर विकास मंत्री के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाबियां बांटी गई।

उझानी में कराएं गए विकास कार्यो का लोकपर्ण के लिए पालिका सभागार में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश की अन्य नगर पालिकाओं एवं पंचायतों के साथ यहां कराए गए विकास कार्यो का लोकापर्ण नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल रूप से बटन दबा कर किया। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के आवास पूर्ण होने के बाद उनमें चाबियां भी वितरित कराई। नगर के लाभार्थियों को पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में उनके पति पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने पीएम आवास के लाभार्थियों को ईओ जेपी यादव के साथ चाबियां प्रदान की।

चाबी वितरण के दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी को नए आवास की शुभकामनाएं दी और कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के लोगों को आवास देने का काम कर रही है जबकि इससे पूर्व की सरकारों में लोगों को आवास प्राप्त करना टेड़ी खीर होती थी। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश के रूप में स्थापित करना है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विमल अग्रवाल और ईओ जेपी यादव ने कहा कि पालिकाध्यक्ष के निर्देशन में नगर के विकास को गति मिली है और आज नगर में कराया गया विकास इसका खुद साक्षी है।

इस अवसर पर सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी, संजय शर्मा, विकास मथुरिया, मुकेश शर्मा, निखिल मिश्रा, विकास कुमार, रितुु शर्मा, संजय गौतम, तौसीफ अहमद, दीपक कुमार आदि पालिका कर्मियों के अलावा पालिका सदस्य राम प्रवेश यादव, रामादेवी, शौकत हुसैन सैफी आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!