अपराधजनपद बदायूं

उसैहत क्षेत्र में चोरों ने एक रात में तीन घरों से उड़ाया लाखों का जेवरात, नकदी भी चुराई, परिजन सोते रहे

बदायूं। जिले के थाना उसैहत क्षेत्र के गांव केशोपुर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौंसले बुलंद है। कानून से बेखौफ चोरों ने एक रात में तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपया का सोने का जेवर और नकदी चोरी कर लिया। परिजनों का कहना है कि चोरों ने सभी को नशा सुंघा दिया जिससे चोरी की वारदात की भनक न लग सकी और सुबह जब जागे तब चोरी की जानकारी हुई। तीन घरोें में चोरी की वारदात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली।

गांव निवासी डेयरी संचालक सुरेन्द्र कुमार पुत्र महीपाल के घर चोरों ने शुक्र-शनिवार की मध्य रात्रि धावा बोल कर घर की अलमारियों मंे रखे सोने के जेवरात हार, चेन, अंगूठी, झाले के अलावा तीन जोड़ी चांदी की पायल कीमत लगभग 10 लाख रुपया और 25 हजार की नकदी चोरी कर ली। चोरी की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस को सुरेन्द्र ने बताया कि चोरों ने उनके परिवार के सभी सदस्यों को नशा संुघा दिया होगा जिससे रात में हुई चोरी की वारदात की भनक तक न लग सकी। सुरेन्द्र ने बताया कि जब वह सुबह जागा तब चोरी की जानकारी हुई। उसका कहना हैं कि उसने जब अपने परिवार के सदस्यों को जगाया तो वह नशे की हालत में थे।

इसके अलावा चोरों ने गांव निवासी सुजातअली पुत्र नन्हें के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सुजातअली के घर में घुस कर ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रखी तिजारी का लॉक तोड़ कर उसमें रखा सोने का जेवर, झूमर, मांग पट्टी, झाले, सोने की चार चूड़िया चोरी कर ली। सुजात अली ने बताया कि चोरी गए माल की कीमत पांच लाख रुपया से अधिक है। उसने बताया कि सुबह जब उसकी पुत्र छत के कमरें में गई तब चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने एक अन्य घर में भी चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया। एक रात में तीन घरों से लाखों रुपया का माल चोरी होने से गांव समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में सनसनी और दहशत फैल गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!