बदायूं। जिले के थाना उसहैत क्षेत्र में गुरूवार को दो बाइक सवार युवकों समेत एक मासूम छात्रा पर आकाशीय बिजली गिर जाने के परिणाम स्वरूप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों के परिवारों में हादसे पर कोहराम मच गया है।
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुगरिया नगला निवासी रामवीर का युवा पुत्र बबलू यादव और जागन का पुत्र राजीव आपस में दोस्त है। दोनों दोस्त गुरूवार की सुबह घरेलू सामान की खरीददारी करने के लिए कस्बा गए थे जहां से दोपहर के वक्त घरेलू सामान और सब्जी आदि खरीद कर वापस लौट रहे थेे। बताते हैं कि इस दौरान बरसात होने लगी फिर भी बाइक सवार युवक नही रूके। बताते हैं कि गांव दुर्जन नगला के समीप अचानक बाइक सवार दोस्तों पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी और दोनों की मौके पर मौत हो गई।
बताते हैं कि बिजली गिरने की आवाज पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे जहां दोनों को पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन दोनों के शवों को अपने साथ लेकर चले गए। बताते हैं कि इस बीच किसी ने हादसे की पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस मृतकों के घर पहुंच गई और दोनों के शवों का पीएम कराने की तैयारी शुरू कर दी है। इधर इसी थाना क्षेत्र के गांव नागासी में प्राथमिक स्कूल से लौट रही मासूम छात्रा अंशिका पुत्री राजपाल पर रास्ते में आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर पर उसके परिवार में चीख पुकार मच गई और परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव अपने साथ घर लेकर आ गए। थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर पूरें गांव में मातम पसर गया है।