उझानी

ग्रामीण महिला से नोटों की गड्डियां दिखा कर सोने के कुण्डल ठग ले गए शातिर ठग

उझानी,(बदायूं)। गांव से बाजार करने आई एक ग्रामीण महिला ठगी का शिकार हो गई। नगर में सक्रिय ठगों ने महिला को नोटों की गड्डियों को दिखा कर उससे कीमती सोने के कुण्डल झटक लिए और फरार हो गए। ठगी का अहसास होने पर महिला ने शोर मचा लेकिन तब तक ठग दूर निकल चुके थे। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।

नगर के समीपवर्ती गांव नरऊ निवासी शांति देवी पत्नी किशन मंगलवार को बाजार करने उझानी आई थी। बताते है कि महिला को पंखा रोड पर शातिर ठग मिल गए और उन्होंने महिला को नोटो की गड्डियां दिखा कर उसके अंदर लालच पैदा कर दिया। जब महिला ठगों के वशीभूत हो गई तब ठगों ने उसके कानों के कीमती सोने के कुण्डल निकलवा लिए और नोटों की गड्डियां उसे देकर कुण्डल के साथ फरार हो गए। ठगो के जाने के बाद जब महिला ने नोटो की गड्डियों को देखा तो वह सिर्फ कागज के टुकड़े थे इस पर महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने शोर मचा कर आसपास के नागरिक एकत्र कर लिए और अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। बताते है कि नागरिकों ने ठगो को तलाशने का प्रयास किया मगर वह दूर जा चुके थे। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस को ठगी की जानकारी दी लेकिन पुलिस ने मदद न मिलते देख वह रोती बिलखती घर लौट गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!