उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव रफाइनगला में आज शाम एक ग्रामीण को नामजद आरोपी ने धारदार हथियार से गोेद कर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहंुची पुलिस ने उसे इलाज के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल और वहां से उसकी नाजुक हालत देखते हुए बरेली हायर सेंटर भेज दिया गया है। घटना के पीछेे की वजह अभी स्पष्ट नही हो सकी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के वार्ड संख्या एक निवासी 45 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र जुगल किशोर आज कछला के समीपवर्ती गांव रफाइ नगला गया था। बताते है कि शाम लगभग सात बजेे के करीब गांव निवासी सनोज पुत्र भानपाल ने विनोद को धारदार हथियार से गोद कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। बताते है कि विनोद की चीख पुकार पर आसपास खेतों में काम कर रहे तमाम ग्रामीण आ गए तब सनोज मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने विनोद की बुरी हालत देख पुलिस को सूचना दी तब कछला चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने कोतवाल विशाल प्रताप सिंह को वारदात की सूचना देकर घायल को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया। बताते हैै कि अस्पताल में डाक्टरों ने विनोद की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया और वहां भी डाक्टरों ने विनोद की नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है। वारदात की सूचना पर इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। चर्चा है कि विनोद कुमार ने दो शादियां की थी लेकिन बच्चा न होने के कारण दोनांे बीबी उसे छोड़ कर चली गई तब से वह अक्सर रफाइ नगला में ही पड़ा रहता है। चर्चा यह भी है कि उसके किसी महिला से अवैध सम्बंध है वही रफाइ नगला कच्ची शराब के लिए चर्चित है और गांव में कच्ची शराब का धंधा एक महिला बड़े स्तर पर कर रही है जिससे विनोद अक्सर रफाइ नगला पहुंच जाता था।
विनोद कुमार की नामजद युवक से कोई कहासुनी हुई है जिसके बाद युवक ने विनोद को गोेद डाला। विनोद को उपचार के लिए बरेली रैफर कर दिया है। घटना के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नही है पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है तभी घटना की असल वजह सामने आ पाएगी।
विशाल प्रताप सिंह इंस्पेक्टर उझानी
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > ग्रामीण को धारदार हथियार से गोदा, गंभीर हालत में बरेली रैफर, आरोपी फरार
ग्रामीण को धारदार हथियार से गोदा, गंभीर हालत में बरेली रैफर, आरोपी फरार
Pawan VermaJuly 26, 2021
posted on