बदायूं। सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी पांच प्रमुख मांगों के लिए लगभग एक लाख एनएचएम स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी मिशन निदेशक का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह ने बताया की कोविड.19 महामारी में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जान की बाजी लगा फ्रंट लाइन पर रहकर विभाग को सेवा दी बदले में शासन प्रशासन द्वारा कर्मचारियों का लगातार दमन किया जा रहा है जिसके लिए पत्राचार के माध्यम से 15 जुलाई को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र प्रेषित कर बाकी समस्त अधिकारियों को कॉपी कर अपनी जायज मांगों हेतु अवगत करा चुके हैं परंतु अभी तक उनकी तरफ से कोई भी सकारात्मक रुख नहीं अपनाने के कारण संगठन उक्त कार्य हेतु बाध्य है। संगठन महामंत्री डॉक्टर तबाब द्वारा कहा गया कि अभी भी समय है हमारी जायज मांगों को मानते हुए कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण को खत्म किया जाए अन्यथा संगठन बड़ी रणनीति बनाने को विवश है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी सोमवार को लखनऊ में करेंगे मिशन निदेशक का घेेराव
स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी सोमवार को लखनऊ में करेंगे मिशन निदेशक का घेेराव
Pawan VermaJuly 25, 2021
posted on