बिनावर,(बदायूं)। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंबियापुर में विगत रात्रि अंबेडकर पार्क में कुछ लोगों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर देने से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर थाना बिनावर प्रभारी रवि करण ने मुआयना कर पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बताया जाता है कि थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंबियापुर में काफी लंबे समय से संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क है जहां कुछ लोगों ने बिना परमिशन के रात्रि के समय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की कुछ समय पहले भी बिना परमिशन के मूर्ति स्थापित की गई थी तो पुलिस द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को हटवा दिया गया था। लेकिन सुबह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की सूचना थाना बिनावर पुलिस को मिली। मौके पर पहुंचे थाना बिनावर प्रभारी रवि करण ने मुआयना किया पुलिस बल मुस्तैद कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी रवि करण ने कहा की बिना परमिशन के मूर्ति की स्थापना की गई है जिसको लेकर दूसरे समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं।