सहसवान, (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव डकारा पुख्ता निवासी एक ग्रामीण ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के पुत्र ने गांव के ही पिता पुत्र पर उसके पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट से खिन्न उसके पिता ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव डकारा पुख्ता में गांव निवासी बुद्धी सिंह का शव एक पेड़ पर लटकते देख आज सुबह गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजन इस सूचना पर रोते बिलखते मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने बुद्धी सिंह का शव परिजनों और ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा और उसे पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने उसके परिजनों से आत्महत्या का कारण पूछता तब उसके पुत्र ब्रजेेश ने बताया कि उसके पिता का बीते दिन गांव निवासी चंद्रकेश और उसके पुत्र धीरेन्द्र से झगड़ा होे गया जिससे दोनों ने उसके पिता के साथ मारपीट की जिसकी शर्मंदगी के कारण उसके पिता ने आत्महत्या कर ली। ब्रजेश ने पिता पुत्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया। इस मामले में कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > पिटाई से शर्मसार ग्रामीण फांसी पर झूला, मौत