उझानी

नरऊ के ग्रामीणों ने लगाया उचित दर की दुकान को मनमाने तरीके से आबंटित करने का आरोप, डीएम से मिलेंगे

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव नरऊ में उचित दर की दुकान का प्रस्ताव एडीओ एजी और सचिव ने मनमाने तरीके से एक महिला के नाम आबंटित कर दी। इससे खफा ग्रामीणों ने ब्लाक एवं संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जोरदा प्रदर्शन किया और आबंटन निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप हैं कि पुलिस ने भी एक प्रत्याशी और उसके समर्थन में आए ग्रामीणों को खदेड़ दिया। ग्रामीणों ने इस मनमानी के विरोध में सोमवार को जिलाधिकारी से मिल कर न्याय की मांग और सही हाथों में उचित दर की दुकान दिलवाने का निर्णय लिया है।

उचित दर की दुकान की दावेदार श्रीमती ईश्वरी देवी पत्नी संजू ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र जिलाधिकारी को भेज कर उसमें लिखा है कि उसके गांव नरऊ में उचित दर की दुकान का प्रस्ताव होना था जिसे गत 19 मई को गांव के स्कूल में आहूत किया गया। पत्र में लिखा हैं कि उचित दर की दुकान के लिए उसके समेत मनीषा देवी पत्नी अनिल और नन्ही देवी पत्नी मुकेश भी दावेदार थी लेकिन मनीषा देवी नन्ही देवी के पक्ष में बैठ गई। पत्र में लिखा हैं कि इस बैठक में आए एडीओ एजी, सचिव और अन्य कर्मियों ने अपना रवैया बदल दिया और नन्ही देवी के समर्थन में खुल कर बोलने लगे। ईश्वरीवती ने लिखा है कि जब उन्होंने अपने समर्थक ग्रामीणों के साथ विरोध किया तब उनके समेत अन्य ग्रामीणों को स्कूल से निकाल दिया।

पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस ने भी नन्हीं देवी के पक्ष में सहयोग किया और विरोध करने पर उन सभी पर लाठी चार्ज भी किया जिससे कई ग्रामीण चुटैल हो गए है। डीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों ने नन्ही देवी के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्ताव में हुई मनमानी पर वह सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार से मिल कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे और न्याय की मांग करेंगे। ग्रामीणों का कहना हैं कि भाजपा सरकार में अधिकारियों-कर्मियों की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!