उझानी

गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही रूलाने लगी बिजली, बार-बार कटौती होने से भीषण गर्मी से उबले नागरिक

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर समेत पूरे क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बिजली सप्लाई ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन हो रात बार-बार हो रही बिजली कटौती से नागरिक गर्मी की भभक से उबल कर रह गए हैं। भीषण गर्मी में बिजली की उपलब्धता को विद्युत विभाग पूरा नही कर पा रहा है जिससे आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मई की शुरूआती सप्ताह तक मौसम का रूख सही रहा लेकिन जैसे ही मई माह ने दूसरे सप्ताह में प्रवेश किया तभी से गर्मी ने भी तेजी पकड़ ली। उझानी नगर समेत पूरे क्षेत्र में जैसे ही गर्मी का प्रकोप बढ़ा इसी दौरान बिजली की खपत भी बढ़ गई। गर्मी के मौसम के अनकूल बिजली की खपत पूरी विद्युत विभाग पूरी नही कर पा रहा है जिससे दिन हो या रात विभाग द्वारा बार-बार बड़े स्तर पर बिजली की कटौती करनी पड़ रही है जिससे आम नागरिकों को गर्मी से जूझने और पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के अनकूल बिजली सप्लाई पूरी न मिलने के कारण नागरिकों का दिन का चैन और रात की नींदें उड़ गई है।

नागरिकों का कहना हैं कि बिजली महकमा हर साल गर्मी में बिजली की सप्लाई मांग के अनुसार नही कर पाता है लेकिन वह नागरिकों को गर्मी में बिजली संकट से कोई भी योजना नही बना पाता है जिससे भीषण गर्मी में भी नागरिकों को निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई मिलती रहे ताकि आम नागरिक अपने संसाधनों का उपयोग कर गर्मी से राहत पा सके। नगर के अनेक मध्य एव गरीब मौहल्लों में बिजली सप्लाई न मिलने पर पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। नागरिकों को बिजली न आने पर पालिका द्वारा दिए जाने वाला पेयजल भी न ही मिल पाता है। वर्तमान में स्थिति यह हैं कि बिजली की सप्लाई न मिलने पर लघु एवं कुटीर उधोगों पर भी भारी असर पड़ रहा है और इन उधोगों को चलाने वालों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई व्यवस्था दयनीय बनी हुई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!