जनपद बदायूं

विश्वकर्मा समाज को भाजपा सरकार में अपमान, उपेक्षा और बदहाली मिलीः राम आसरे

बदायूं। पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा आज रविवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय मे आयोजित शर्मा विश्वकर्मा जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

श्री विश्वकर्मा ने कहा भाजपा राज मे हमे क्या मिला केवल अपमान उपेक्षा अन्याय और बदहाली मिली है। भाजपा सरकार में विश्वकर्मा शर्मा मैथिल समाज का लगातार उत्पीड़न अपमान हो रहा है और भाजपा सरकार मे कोई मदद नहीं रही है। भाजपा सरकार मे समाज को धोखा मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा शर्मा समाज का कोई विधायक मन्त्री नहीं बनाया और न समाज को भागीदारी मिली। श्री विश्वकर्मा ने भाजपा के झूठ से सावधान रहने को कहा। उन्होंने सभी को एकजुट होकर भाजपा सरकार को हटाने तथा अखिलेश यादव के नेतृत्व मे सपा की सरकार बनाने की अपील की। इस मौके पर राजपाल शर्मा, तेजपाल शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, श्रीपाल शर्मा, विशेष शर्मा, मुन्नालाल शर्मा, हरिशंकर शर्मा आदि सहित तमाम् लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!