उझानीजनपद बदायूं

उझानी में मौसम ने ली अंगड़ाई, बरसात ने ठंड बढ़ाई

उझानी(बदायूं)। नगर में शाम को एकाएक मौसम ने करवट बदली और ठंडी हवाओं के साथ तेज बूंदाबांदी होने लगी जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया। हल्की बरसात होने के कारण बाजारों में सन्नाटा पसर गया।

रविवार को नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह से तेज धूप के चलते गर्मी का माहौल बना हुआ था लेकिन शाम होते होते अचानक मौसम ने अंगड़ाई ले ली और बादलों के साथ बूंदाबांदी होने लगी। हल्की बरसात के साथ चली तेज हवाओं ने ठंड के प्रकोप को अचानक बढ़ा दिया जिससे नागरिक अपने घरों में दुबकने और गर्म कपड़ों को पहनते नजर आ रहे थे। शाम से देर रात तक हल्की बरसात होती रही जिससे शादी क सीजन के बाबजूद बाजारोें में सन्नाटा पसर गया।

बरसात का बारातों पर पड़ा असर
रविवार की शाम को बरसात के शुरू हो जाने पर नगर में बड़ी संख्या में हो रही शादियों पर इसका व्यापक असर हुआ। बारात घरों के अलावा धर्मशालाओं में बारातियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था को सुरक्षित करने लोग जुटे नजर आ रहे थे। बरसात के बाबजूद बारातें धूम धड़ाके के साथ चढ़ती नजर आ रही थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!