उझानी

उझानी में वीक एंड लाकडाउन बना मजाक, आम दिनों की तरह खुल रहे हैं बाजार, पुलिस नही करा पा रही है शासनादेश का अनुपालन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। जनपद के उपनगर उझानी में वीक एंड लाॅकडाउन को नागरिकों और दुकानदारों ने मजाक बना कर रख दिया है। शासन के स्पष्ट आदेश के बाबजूद नगर के बाजार शनिवार और रविवार को आम दिनों की तरह खुल रहे हैै। कोई भी दुकानदार और नागरिक सरकार के आदेेशों का अनुपालन करने की जरूरत को नही समझ रहा है साथ ही पुलिस वीक एंड लाॅकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए शासनदेशों का अनुपालन नही करा पा रही है।
कोेरोेना जैसी गंभीर बीमारी के पीक आवर्स के बाद जब उतार आया तब सरकार ने सप्ताह में पांच दिन बाजार खोलने के आदेश कर दिए और शनिवार और रविवार वीक एंड लाॅकडाउन को लागू कर दिया ताकि नागरिकों को कोरोना की दूसरी और संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित किया जा सके। नगर के दुकानदारों ने प्रदेश सरकार के वीक एंड लाॅकडाउन को पूरी तरह से नकार कर मजाक बना कर रख दिया है। स्थिति यह है कि वीक एंड के दिनों शनिवार और रविवार कोे सुबह से ही पूरा बाजार खुल जाता है और देर रात तक खुला रहता है। बाजारों में दुकानों के अलावा ठेला, खोमचा, रेहड़ी आदि सुबह से अपने स्थानों पर आकर लग जाते है जिससे बाजारों में लाॅकडाउन के दिनों मंे भारी चहल पहल बनी रहती है। लाॅक डाउन की पाबंदी न होने के कारण नागरिकों को बाजारों में घूमने की आजादी मिल गई है। नागरिक और दुकानदार इतने लाहपरवाह हो गए है कि उन्हें कोरोना जैसी गंभीर बीमारी नजर नही आ रही है। दुकानदार, ठेला, खोमचा वालो को यह आजादी प्रदेश सरकार की नागरिक पुलिस से खुलेआम प्राप्त हो रही है। पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह शासनादेशों का सख्ती से पालन कराएं लेकिन पुलिस खुली दुकानों और पटरी पर सजे बाजारों को देखती हुई निकल जाती है। पुलिस से मिली छूट पर नगर में वीक एंड लाॅकडाउन पूरी तरह से समाप्त हो चुका है भले ही सरकार ने अभी ऐसे कोई आदेेश जारी नही किए है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि पुलिस अपनी खानापूर्ति करने के लिए कमजोर वर्ग के दुकानदारों पर रूतबा जाहिर कर देती है जिससे वीक एंड लाॅकडाउन का अब कोई मतलब नही रह गया है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि दुकानदार और ठेला खोमचे वाले जब कोेरोेना पीक आवर्स में था तो एक दूसरे से मिलने से परहेज तक कर रहे थे लेकिन अब उन्हें वीक एंड लाॅकडाउन में दुकानों पर भीड़ लगाने से कतई परहेज नही हो रहा है। जागरूक नागरिकों नेे जिलाधिकारी से वीक एंड लाॅकडाउन का पालन सख्ती से कराने की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!