जनपद बदायूं

सहानपुर गांव में घर का लिंटर गिरने से महिला की मौत, एसडीएम ने हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

बिसौली,(बदायूं)। रविवार तड़के हुई बेमौसम तेज बारिश में कोतवाली क्षेत्र के गांव साहनपुर में घर का लिंटर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची एसडीएम ज्योति शर्मा ने गरीब परिवार की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के नजदीकी गांव साहनपुर निवासी रियाजुद्दीन, उसकी पत्नी चमन व चार बच्चे शनिवार रात अपने घर में सो रहे थे। रविवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे हुई तेज बारिश के दौरान अचानक घर का लिंटर गिर गया। हादसे में रियाजुद्दीन की 39 वर्षीय पत्नी चमन गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सीएचसी लाए। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की दर्दनाक मौत के बाद घर में हाहाकार मच गया। मृतका के दो बेटे व दो बेटियां मां के शव से चिपट चिपटकर रो रहे थे। बच्चों को बिलखता देख वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें नम हो र्गइं। यहां बताते चलें कि मृतका का पति रियाजुद्दीन मजदूरी कर जैसे तैसे परिवार को चलाता है। हादसे की सूचना पर एसडीएम ज्योति शर्मा मौके पर पहुंच गईं। एसडीएम ने मृतका के परिजनों को हरसंभव सहायता देने आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!