उझानीजनपद बदायूं

नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं महिलाएंः विमल अग्रवाल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इल्लीसिट ट्रैफिकिंग के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनसे किसी भी नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि मातृ शक्ति नशा मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयोजित जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर में लगभग दौ सौ मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और उन्हें दवाई दी गई। शिविर में मानसिक रोगों से जुड़े मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए तमाम उपाय बताएं गए तथा दवाई दी गई। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने कराया। श्री अग्रवाल ने इस मौके पर जुटे नागरिकों एवं मरीजों से हर प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ उसके परिवार को सामाजिक दुष्प्रभाव झेलने पड़ते हैं इसलिए नशे से दूर रह कर अच्छे नागरिक की तरह जीवन जीना चाहिए।

इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डा. राजकुमार चौहान ने शिविर में आए लोगों विशेषकर मानसिक रोगियों को नशे के दुष्परिणामों के बारें में बताया और कहा कि नशा हम सब के साथ समाज को भी घातक सिद्ध होता है। शिविर में मौजूद लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में चिकित्साधिकारी डा. सर्वेश कुमार, डा. प्रभाकर मिश्रा, मोहम्मद इलियास, फार्मेसिस्ट नथन सिंह समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!