उझानी,(बदायूं)। केन्द्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री के रूप में पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे बी एल वर्मा का आज श्री ब्राहमण सभा के पदाधिकारियों एवं ब्राहमण समाज के नागरिकों ने भव्य स्वागत किया और उन्हें देश में उझानी की शान बताया।
आज उझानी भ्रमण के दौरान भगवानदास पैलेस कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में केन्द्रीय सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा का भव्य स्वागत किया गया। श्री ब्राहमण सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा के नेतृत्व में सभा के कार्यकर्ताओं के अलावा ब्राहमण समाज के लोगों ने फूल मालाओं से लाद कर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नागरिकों ने उन्हें उझानी की शान बताते हुए कहा कि वह नगर के विकास के लिए कुछ न कुछ जरूरत करेंगे। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा ने कहा कि यह नगरवासियों का सौभाग्य है कि हमारे बीच का व्यक्ति आज केन्द्रीय सरकार में मंत्री के पद पर सुशोभित हो रहा है। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, रोहन शर्मा, मोहित राज शर्मा, प्रसून शर्मा, संजीव शर्मा, एके गौतम, अमित शर्मा रेशू समेत भारी संख्या में ब्राहमण समाज के नागरिक मौजूद रहे। इधर स्टेशन रोड पर माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी विवेक माहेश्वरी, नीरज माहेश्वरी आदि ने केन्द्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया।