उझानी

युवा व्यापारी की बेटी को डेंगू ने निगला, परिवार के दो सदस्यों का चल रहा है इलाज, पूर्व प्रधान के भाई की भी डेंगू से मौत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। डेंगू से पीड़ित एक छात्रा की बीती रात बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा युवा व्यापारी सौरभ वाष्र्णेय की बेटी थी। व्यापारी के परिवार एक बालक समेत दो सदस्य भी डेंगू से पीड़ित बताएं जा रहे है जिनका बरेली और उझानी के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इधर बुटला खंजन के पूर्व प्रधान के भाई की आज सुबह डेंगू बुखार के चलते मौत हो गई है। एक बार फिर से डेंगू समेत अन्य बुखार तेजी से नागरिकों को अपनी चपेट में ले रहे हैं जिससे नागरिकों मंे बीमारियों की दहशत पैदा होने लगी है।

नगर के भदवारगंज इलाके मंे रहने वाले व्यापारी सौरभ वाष्र्णेय की बेटी इशिका वाष्र्णेय हाईस्कूल की छात्रा है। पांच दिन पहले इशिका को अचानक बुुखार आ गया। बुखार के बढ़ने पर छात्रा के पिता ने उसका निजी अस्पताल मंे इलाज शुरू कराया। बताते है कि छात्रा के बुखार की जांच की गई तो डेंगू पाॅजीटिव आया। बताते है कि नगर के अस्पताल से मिली दवाओं से छात्रा का बुखार न उतारा तब परिजन उसे रविवार को बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां पर उसकी हालत में कोेई सुुधार नही आया और हालत बिगड़ती रही। बताते है कि बीती रात छात्रा की अचानक हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की माने तो व्यापारी के परिवार में परिवार की किशोरी परी डेंगू से पीड़ित है और उनका इलाज बरेली के निजी अस्पताल में चल रहा है वही व्यापारी के एक और बड़े भाई हीरालाल के पुत्र सारांश को भी डेंगू है और उसका इलाज नगर के एक अस्पताल में चल रहा है।
इधर बुटला खंजन के पूर्व प्रधान अहिबरन सिंह के भाई 40 वर्षीय तोताराम की आज सुबह जिला अस्पताल में डेंगू बुुखार से मौत हो गई। तोताराम पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे और उनकी प्लेटनेेस लगातार गिरती जा रही थी जिस पर निजी अस्पताल का इलाज कराने के बाद पूर्व प्रधान ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल मंे भर्ती कराया जहां खून आदि भी चढ़ाया गया मगर आज सुबह उनकी मौत हो गई। तोताराम की मौत पर परिजनों मंे कोहराम है। उझानी क्षेत्र में एक बार फिर से डेंगू की दस्तक और मौतों से क्षेत्रवासियों में बीमारियों की दहशत बन गई है। पीड़ितों की माने तो डेंगू व अन्य बुखारों से पीड़ित मरीजों को निजी अस्पतालों मंे इलाज के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है वही स्वास्थ्य विभाग है कि उसे क्षेत्र में डेंगू व अन्य बुखारों से होने वाली मौतों की जानकारी तक नही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!