उझानी(बदायूं)। उझानी क्षेत्र में गांव पाल का नगला में किसान और नगर की बरी बाइपास पर बिजली करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का आज पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिए है।
बिजली करंट का पहला हादसा गांव संजरपुर के मजरा पाल का नगला में हुआ। यहां के निवासी किसान 55 वर्षीय मोहनलाल गुरूवार की शाम लगभग चार बजे अपने खेत पर किसी काम से गए थे। बताते हैं कि खेत पर अचानक एचटी लाइन का तार टूट कर किसान मोहनलाल के ऊपर गिर गया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि इस दौरान आसपास खेतों में किसान न होने के कारण हादसे की जानकारी किसी को न हो सकी लेकिन जब मोहनलाल देर शाम तक घर नही पहुंचे तब परिजनों ने खेत पर पहुंच कर उनकी खोजबीन की लेकिन उनका झुलसा शव देख कर परिजनों के होश उड़। मोहनलाल की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पहुंची पुलिस ने देर रात शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
दूसरा हादसा उझानी नगर की बरी बाइपास पर हुआ। यहां प्लैम्बर का काम करने वाला अहिरटोला मौहल्ला निवासी नवीन पुत्र पीताम्बर गुरूवार की रात लगभग आठ बजे बिजली के खम्बे के साहरे खड़ा हुआ था इसी दौरान खम्बें में अचानक करंट दौड़ने लगा जिसकी चपेट में आकर नवीन की मौत हो गई। हादसा होते देख मौजूद नागरिकों ने किसी तरह से नवीन को बिजली करंट से बचाया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजन नवीन को निजी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी मौत की परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेजा और शुक्रवार को दोनों शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए है।