उझानीजनपद बदायूं

उझानी में भैंस के हमलें में गई युवक की जान, नशे का आदी था मृतक

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गंजशहीदा इलाके में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त सामने के मौहल्ला नझियाई निवासी के रूप हुई तब उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। युवक की मौत भैंस के हमले में होना बताई जा रही है वही युवक नशे का आदी था।

नगर में आज सुबह गंजशहीदा इलाके के बमनौसी क्लीनिक के बराबर वाली गली में एक युवक की लाश पड़ी देख कर मौहल्लावासियों मंे सनसनी और दहशत फैल गई। मृतक की शिनाख्त सोहनपाल उर्फ सोना पुत्र भीमसेन कश्यप निवासी मौहल्ला नझियाई के रूप में होने पर नागरिकों ने उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि परिजनों ने सोना की संदिग्धावस्था में मौत मानते हुए पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों एवं मौहल्लावासियों से जानकारी जुटाने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

सीसीटीवी खंगालने पर भैंस के हमले से मौत की सच्चाई आई सामने
युवक सोना की मौत के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरें पुलिस व परिजनों ने नागरिकों के सहयोग से खंगाले जिसमें सोना नशे की हालत में भैंस से जद्दोजहद करता नजर आ रहा था जिससे गुस्सें में आकर भैंस ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया हैं कि सोना नशे का आदि था और रात-रात घर पर नही पहुंचता था। परिजनों ने बताया कि आज सुबह उसकी लाश पड़े होने की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे हैं। युवक की मौत पर उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!