बदायूं। नगर में बीती रात दो युवकों में मामूली कहासुुनी पर एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से मौहल्लें में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नगर के मौहल्ला कबूलपुरा निवासी 30 वर्षीय शारिक उर्फ खिल्लू छोटे सरकार की दरगाह मार्ग स्थित चैराहे पर खड़ा होकर बीती रात अपने दोस्तों से बात कर रहा था इसी दौरान मौहल्लें के ही युवक खालिदी सिद्दकी से किसी बात को लेकर कहासुुनी हो गई जो मारपीट और गाली गलौच में बदल गई। बताते है कि इस दौरान वहां खड़े शारिक के दोेस्तों और अन्य लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया मगर इस बीच खालिद ने अपने पास मौजूद तमंचा निकाल कर शारिक को गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई और इसी का फायदा उठा कर हत्यारोपी मौके से भाग निकला। बताते है कि वारदात की जानकारी होने पर शारिक के परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे लहूलुहान हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां से उसे बरेली रैैफर कर दिया गया लेकिन शारिक ने रास्ते में दम तोड़ दिया जिससे परिजन उसका शव लेकर वापस लौट आए। घटनाक्रम में बताते है कि जब शारिक अपने दोस्तों के साथ बात कर रहा था इसी दौरान खालिद वहां पहुंच गया और वह भाजपा के समर्थन में बात करने लगा और भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा करने लगा लेकिन सपा समर्थक शारिक ने इसका विरोध किया तब कहासुुनी होने पर खालिद ने शारिक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बताते है कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल की और इसके बाद शारिक के शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम को भेज दिया। पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।