उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में गुरूवार को मछली पकड़ने गंगा नदी में उतरा एक युवक गहरे पानी में समा कर मौत का शिकार बन गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोरों को बुला लिया तब कही जाकर युवक का शव गंगा से निकल सका। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
गांव ननाखेड़ा निवासी 24 वर्षीय अर्जुन पुत्र प्रेमपाल गांव के समीप बह रही गंगा नदी में मछली पकड़ने आज दोपहर में गया था। बताते हैं कि मछली पकड़ने के दौरान अर्जुन गहरे पानी में जाल डालने के लिए चला गया लेकिन जैसे ही उसने जाल फंेका वैसे ही वह गंगा में समा गया। बताते हैं कि इस दौरान वहां मौजूद गांव के कुछ बच्चों और युवकों ने शोर मचा कर गांव वालो को एकत्र कर लिया। इस बीच हादसे की सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने गोताखोरों को बुला कर गंगा में उतारा। बताते हैं कि गोताखोरों ने आधा घंटा की मशक्कत के बाद युवक का शव गंगा नदी से निकाला। इस बीच पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जें मंे लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।