उझानी

दीपावली की रात घायलावस्था में मिले युवक की हुई शिनाख्त, हायर सेंटर बरेली ले गए परिजन

उझानी(बदायूं)। दीपावली की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव रौली के समीप घायलावस्था में पड़े मिले युवक की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे जिला अस्पताल से इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली ले गए हैं। इस मामलें में परिजनों ने फिलहाल कोई तहरीर नही दी है।

दीपावली की रात लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने पीआरवी वैन को सूचना दी कि गांव रौली के समीप बरसुआ मार्ग पर एक युवक घायलावस्था में पड़ा हुआ है साथ ही उसकी जली बाइक भी पड़ी है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन सफलता न मिलने पर उसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते हैं कि रात में युवक के घर न पहुंचने पर परिजन उसे खोजते रहे और न मिलने पर वह कोतवाली पहुंचे जहां उसकी जली बाइक मिलने पर उन्होंने युवक की शिनाख्त योगेन्द्र उर्फ कल्लू पुत्र. वीरेन्द्र मौर्य निवासी गुलड़िया नगला के रूप में की।

शिनाख्त के बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे जहां युवक की नाजुक हालत को देखते हुए वह उसे इलाज के लिए बरेली लेकर चले गए है। युवक रौली के समीप कैसे पहुंचा और वह घायल कैसे हुआ साथ ही बाइक को किसने जलाया? इसका जबाब किसी के पास नही है। परिजन युवक के सही होने का इंतजार कर रहे हैं। परिजनों ने फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नही दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!