उझानी,(बदायूं)। एक सप्ताह पूर्व उझानी-दिल्ली हाइवे पर गांव हजरतगंज के समीप सड़क हादसे का शिकार बने एक युवक की इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
नगर के मौहल्ला गद्दीटोला निवासी खेमचंद्र पुत्र भीकम गत सात मई को किसी काम से गांव हजरतगंज गया था जहां हाइवे पर वह किसी तेज गति के वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए एम्बूलेंस से उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बताते है कि जिला अस्पताल मंे उसका इलाज चल रहा था इसी दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद भाई होेशियार सिंह ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने उसका शव अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने भाई की सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।