उझानी

उझानी रेलवे स्टेशन के समीप युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी, किसी गाड़ी से कटने की आशंका

उझानी,(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर उझानी रेलवे स्टेशन के समीप होम सिगलन पर रेल पटरी पर आज सुबह एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से नागरिकों में सनसनी फैल गई। नागरिकों की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। युवक द्वारा बीती रात किसी समय मालगाड़ी आदि के आगे कूद कर आत्महत्या करने की संभावना जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।

आज सुबह लगभग छह बजे उझानी में तैनात राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर उझानी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी के होम सिगलन 86/87 के समीप रेल पटरी पर एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर कोई सफलता नही मिल सकी। शिनाख्त न होने पर जीआरपी ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने बीती रात किसी समय इस मार्ग से गुजरने वाली मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली होगी। जीआरपी ने शव की जामा तलाशी ली मगर उसके पास कोई पहचान आदि के प्रमाण न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त न हो सकी है। शव को पीएम के लिए भेजने के बाद जीआरपी ने उसकी शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!