बदायूं। जिले में 20 जून से राशन की दुकानों पर कोरोना काल में आर्थिक संकट झेल रहे गरीबों को मुफ्त राशन बांटने की तैयारी की गई है। राशन की दुकानों पर मिलने वाला यह राशन गरीबों को 18 रु. किलो की दर से वितरण होगा ।
उक्त संबंध में पूर्ति निरीक्षक सदर धीरज गुप्ता ने बताया अंतोदय कार्ड धारकों 3 किलो चीनी 18 रुपए हिसाब से दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर शिकायत आएगी तो संबंधित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > अंत्योदय कार्ड धारकों को 18 रु. प्रति किलो की दर से मिलेगी चीनी