दातागंज । विकास खंड उसावां की ग्राम मौजमपुर नगासी में प्रधान की पहल पर स्वास्थ विभाग ने 243 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
प्रधान देवध्वनि गुप्ता एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राहुल सिद्धार्थ के सहयोग से ग्रामवासियों को जागरूक कर कोविड 19 टीकाकरण का कैम्प प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर व नगासी में संपन्न हुआ । प्रधान ने बताया कि ग्राम मौजमपुर नगासी में साफ, सफाई सेनिटाइजर छिड़काव करवाने के बाद अब बैक्सीनेशन के लिये ग्रामवासियों में जागरूकता पैदा कर टीके लगवाए गए। कैम्प में अब तक मौजमपुर में 130 लोगो ने एवं नगासी में 113 लोगो सफलतापूर्वक बैक्सीनेशन करवाया है। इस मौके पर प्रशांत वर्मा, वंदना रानी वर्मा, आशा चांदतारा, संजीव एवम नगासी में ललिता देवी, विभा सिंह, संतोष, किरण आादि मौजूद रहे ।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > दातागंज > नगासी में लगा 243 ग्रामीण को टीका