बरेली। भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत अध्य्क्ष प्रत्याशी रश्मि पटेल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसद और केन्द्रीय मंत्री संतोेष गंगवार तथा जनपद के विधायकों की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
रश्मि पटेल आज सुबह भाजपा के लाव लश्कर के साथ जिला पंचायत परिसर पहुंची और अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती रश्मि पटेल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वह जिपं अध्यक्ष बनने के बाद सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगी और पूरे क्षेत्र का विकास बिना भेदभाव के साथ कराया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, आवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, प्रदेश उपाध्यक्षध्जिला प्रभारी संतोष सिंह बरेली जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, वीर सिंह पाल, विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक डी सी वर्मा, विधायक अरुण कुमार, विधायक छत्रपाल गंगवार, विधायक श्याम बिहारी लाल, विधायक पप्पू भरतौल, रविन्द्र सिंह राठौर, सुभाष पटेल, सोमपाल शर्मा, वीरपाल गंगवार, चंचल गंगवार, शिवप्रताप सिंह, संतोष शर्मा, मेघनाथ कठेरिया, अभय चौहान, राहुल साहू, शिवेंद्र नाथ चौबे, प्रशांत पटेल, योगेश पटेल, दिनेश गंगवार, विपिन राठौर, रितेश पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Up Namaste > Blog > बरेली > जिपं के लिए भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल ने कराया अपना नामांकन