उझानीजनपद बदायूं

उझानीः गर्मी फुल…. बिजली गुल… कभी केबिल बाक्स में लगती है आग तो कभी ट्रांसफर्मर का उड़ाता है फ्यूज

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नौतपा के ताप से इन दिनों गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। फुल गर्मी में राहत देने वाली बिजली भी गुल रहने लगी है। आलम यह है कि कभी पूरा दिन तो कभी पूरी रात बिजली गायब हो जाती है। जानकारी करों तब पता चलता है कि कभी बिजली घर की केबिल बाक्स जल गया है तो कभी ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया है जिससे घंटों से बिजली गुल है। भीषण गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था सुचारू न होने के कारण नागरिकों का हाल-बेहाल हो गया है। बिजली विभाग सप्लाई सुचारू कैसे होगी पर चुप्पी साध गया है।

नौतपा का ताप पिछले पांच दिनों से लगातार बढ़ता जा रहा है। गर्मी का प्रकोप अपने पूरे चरम पर है। स्थिति यह है कि आम आदमी गर्मी से झुलसता जा रहा है ऐसी स्थिति में गर्मी से बचाब का जरिया बिजली है जो गर्मी से बचाने वाले यंत्रों को चलाने में सक्षम है लेकिन गर्मी के ताप से उझानी का बिजली घर भी हॉपने लगा है। जैसे जैसे गर्मी का ताप बढ़ रहा है वैसे-वैसे बिजली की सप्लाई भी कई-कई घंटों के लिए गायब हो रही है जिसके चलते आम आदमी का दिन का चैन और रातों की नींदे हराम हो गई है। बुधवार की आधी रात के बाद से पूरे उझानी नगर की बिजली अचानक गायब हो गई। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद नागरिक बिजली सप्लाई सुचारू होने का इंतजार करते रहे लेकिन बिजली सुबह तक न आई जिस पर पूरी रात नागरिकों ने जाग कर काटी।

सुबह जानकारी करने पर बिजली घर से पता चला कि रात के वक्त केबिल वाक्स में आग लग जाने के परिणाम स्वरूप बिजली की सप्लाई बंद है। बिजली न मिलने से नागरिकों को सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर हुई। सुबह के वक्त बिजली की सप्लाई शुरू हुई लेकिन सप्लाई ज्यादा देर तक नही चल सकी और फिर बंद हो गई। बताते हैं कि बिजली घर मंे लगे 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया है और सही होने के बाद बिजली सप्लाई सुचारू हो सकेगी।

क्षेत्र में बीस से बाईस घंटे बिजली आपूर्ति देने का दावा किया जाता है इस गर्मी आपूर्ति सिस्टम ठीक करने और ओवरलोडिंग दूर करने का दावा भी किया गया महकमे के इस दावे की कलई दो दिन की गर्मी ने खोल कर रख दी है जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड रहा है। चुनाव के बाद क्षेत्र में बिजली महकमे की मनमानी के चलते आम आदमी को भीषण गर्मी की तपिश से झुलसना पड रहा है। 40 से 45 डिग्री के बीच के तापमान से जनमानस के साथ पशु – पक्षी भी बेहाल हैं ऐसे मे बिजली की निर्बाध सप्लाई न होने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड रहा है।

नही उठता है अधिकारियों का सीजीयू मोबाइल नम्बर
बदायूं जिले में बिजली की समस्या हो या अन्य समस्याएं इनके निवारण के लिए जनमानस जब भी सीजीयू नम्बर पर अधिकारियों से बात करने का प्रयास करता है तो उनका सीजीयू नम्बर उठता ही नही है या फिर स्विच आफ हो जाता है। सरकार ने सीजीयू नम्बर इसलिए जारी किए है ताकि प्रशासन और जनता के बीच सामांजस्य बना रहे लेकिन सीजीयू नम्बर न उठने के कारण समस्याएं जनता के लिए परेशानी का सबब बन जाती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!