अपराधउझानीजनपद बदायूं

फरार दो सगे भाईयों समेत पल्लेदार के तीन हत्यारे गिरफ्तार, पुलिस एक हत्यारे को पहले ही भेज चुक है जेल

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों गांव मिहोना में पल्लेदार/किसान की हत्या में शामिल दो सगे भाईयों समेत तीन हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की और फिर उनका चालान का अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

गत पांच मई को उझानी के गांव मिहोना में हुई पल्लेदार/किसान की हत्या में शामिल दो सगे भाई गिरीश और मदनलाल पुत्र बिहारीलाल और मदनलाल का बेटा सचिन को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिहोना चौराहें से बंदी बना लिया। तीनों कही भागने की फिराक में थे। पकड़े गए हत्यारे हत्या के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने तीनों से कोतवाली लाकर पूछताछ की और फिर तीनों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यहां बताते चले कि गांव मिहोना निवासी किसान 62 वर्षीय श्री राम मंडी में पल्लेदारी करता था। बताते हैं कि गत पांच मई को श्रीराम शाम के वक्त अपने घर से खेत में खड़ी फसल में खाद लगाने जा रहा था इसी दौरान उसे सुरजीत, सचिन, मदनलाल और गिरीश ने घेर लिया और फिर उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की और फिर कांता मार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्याोपियों ने वारदात को अंजाम मामूली बात पर दे डाला। पुलिस ने हत्या वाले दिन ही सुरजीत को बंदी बना लिया जबकि मदनलाल, गिरीश और सचिन फरार हो गए थे जो आज पकड़े गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!