जनपद बदायूं

वसूली कम होने पर एडीएम नाराज़

बदायूं। अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया द्वारा कार्यो की प्रगति से सम्बन्धित कर एवं करेत्तरध्स्टाफ बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुयी।

बैठक में लोक शिकायत अनुभागध्जन सुनवाई से सम्बन्धित विवरण, कर करेत्तर, संग्रह, राजस्व वाद, आर्बिटेशन, स्टाम्प वाद, भूलेख कम्प्युटरीकरण, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, पेंशन प्रकरण, विभागीय कार्यवाही का विवरणए खतौनियो का पुनरीक्षण एवं खातेदारो का अंश निर्धारण कार्यक्रम, आपदा राहत, तहसील दिवस, चरित्र सत्यापन, विभिन्न प्रकार आवंटन, राजस्व प्रशासन की प्राथमिकतायेध्मासिक प्रगति विवरण, भू मानचित्रो के डिजिटाजेशन प्रगति का विवरण, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के न्यायालयों में पत्रावलियो का अधियाचन का विवरण सम्बन्धी आदि विभिन्न पहलुओ पर विशेषणात्मक समीक्षा की।
इसी क्रम में उन्होने आबकारी विभाग, वाणिज्य कर, परिवहन, विद्युत, नगर पालिका, वन विभाग, खनिज, मण्डी समिति सहित सभी विभागो के वार्षिक एवं मासिक सापेक्षिक लक्ष्य पर विचार विमर्श किया। एडीएम एफआर ने कहा कि आईजीआरएस पर शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की भी वसूली कम है इसे बढ़ाया जाए। स्टाम्प देय में दातागंज में वसूली बहुत कम है। एडीएम ने निर्देश दिए कि एसडीएम सप्ताह में एक बार अमीनो के साथ मदवार वसूली की समीक्षा अवश्य करें कि किस अमीन के पास कितनी आरसी हैं। सभी मदों में वसूली की कार्रवाई की जाए। सभी अमीन वसूली करें। 10 बड़े बकायेदारों की सूची तहसीलों पर प्रिंट निकाल लें और बकायेदारों के साथ समीक्षा करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!