जनपद बदायूं

एडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, राहत सामग्री बांटी

बदायूं। जिले में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सहसवान के ग्राम परशुराम नंगला, ग्राम धापड, खागी नंगला, बीरसहाय नंगला, बसौलिया सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का गुरुवार को निरीक्षण किया। एडीएम एफआर ने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एडीएम एफआर ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की।

एडीएम एफआर ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण शील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहें। सभी प्रभावित लोगों को शासन द्वारा राहत एवं सहायता त्वरित उपलब्ध कराएं। स्वास्थ्य एवं पशु विभाग की टीम को गांव.गांव में पहुंच कर सक्रिय रहकर कार्य करे। यह प्राथमिकता रहे कि किसी भी प्रकार की जनहानि न होने पाए। एडीएम एफ आर के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी सक्रिय रहकर अपने क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!