उझानी

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने पेड़ से लटकर दी जान, पिता ने ससुरालियों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मल्लामई के जंगल में एक युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने जानकारी करने के बाद शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जें में लेने के बाद पीएम को भेज दिया है। युवक द्वारा अपनी पत्नी चले जाने के बाद आत्महत्या करने की चर्चा व्याप्त है।

गांव मल्लामई के जंगल मंे आज तड़के जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तब पेड़ पर एक युवक का शव लटकता देख उनमें सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने युवक की शिनाख्त श्याम बाबू पुत्र नेकराम के रूप में करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने श्याम बाबू के शव को पेेड़ पर लटकने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिजनों से उसके आत्महत्या करने की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ के फंदे से नीचे उतारा और अपने कब्जें में ले लिया। मृतक युवक के पिता नेकराम ने पुलिस को बताया कि श्याम बाबू की शादी एक साल पहले हुई थी। श्याम बाबू का अपनी पत्नी सीमा देवी से दो दिन पहले झगड़ा हो गया था। पति से झगड़े के बाद श्याम बाबू की पत्नी सीमा देवी ने अपने मायके फोन कर दिया तो झगडे की सुनते ही सीमा देवी के पिता राजपाल निवासी ग्राम पलिया थाना बिनावर चार लोगों को लेकर आए और उसके बेटे श्याम बाबू को घेरकर बुरी तरह पीटने के बाद अपनी लड़की सीमा देवी को अपने साथ ले गये । मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी बात से प्रताड़ित होकर श्याम बाबू ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्याम बाबू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!