जनपद बदायूं

अहरूइया प्राथमिक विद्यालय में छात्रों से झाडू लगवाते है अध्यापक, बेसिक शिक्षा विभाग बना मूक दर्शक

Up Namaste

कुंवरगांव,(बदायूं)। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का बहुत बुरा हाल है। यहां विद्यालयों में पढ़ाई के नाम पर अध्यापक केवल खानापूर्ति करते हैं। और तो और विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा छात्रों से सफाई आदि के साथ.साथ झाड़ू भी लगवाई जाती है।

ऐसा ही मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव अहरुइया में बने प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है जहां ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय कभी समय से नहीं खुलता है अक्सर बच्चे विद्यालय के गेट पर खड़े होकर अध्यापकों का इंतजार करते नजर आते हैं और गेट में ताला लटका रहता है गांव की रसोइयां और शिक्षामित्र भी विद्यालय समय से पहुंचना उचित नहीं समझते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि अध्यापक साढ़े नौ बजे से पहले विद्यालय नहीं पहुंचते हैं और अध्यापक स्कूल में नौनिहालों से झाड़ू लगवाते हैं। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि गांव में शौचालय पर तैनात महिला सफाई कर्मचारी को स्कूल में सफाई के लिए लगाया गया है फिर भी बच्चों से झाड़ू परिश्रम कराया जा रहा है । अब देखना यह है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इस मामले में किसको दोषी मानकर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं या राजनीतिक दबाव में एक बार फिर मामला रफा.दफा कर देंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!