बदायूं। सांसद डा. संघमित्रा मौर्य द्वारा आज जनपद में विभिन्न मार्गों का शिलान्यास किया गया तथा बिसौली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता की समस्याओं को सुना। सांसद के साथ प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता भी थे।
सांसद संघमित्रा मौर्य ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत बदायूँ विधानसभा के घटपुरी स्टेशन से कुँवरगांव संपर्क मार्ग का प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता के साथ शिलान्यास किया।
शिलान्यास के उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जनपद के विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं आने दूंगी। बदायूं के विकास के लिए हर स्तर पर हर संभव प्रयास करूंगी और अधिक से अधिक विकास कराने एवं जनहित के कार्य कराने के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगी। इसके बाद बिसौली विधानसभा के बीण्बीण्के (टी1) मोहम्मदपुर मई संपर्क मार्ग का एवं परसिया से अहरपुरा वाया करखेरी पपगांव संपर्क मार्ग का बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य के कर कमलों द्वारा उक्त मार्गो का शिलान्यास किया गया। एवं बिसौली पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता की समस्याओं को सुना तत्पश्चात बिसौली सांसद प्रतिनिधि सनवीर पल के कोरोना मुक्त होने के बाद सांसद उनके आवास पर पहुची। इस मौक़े पर बिसौली विधायक कुशाग्र सागर बदायूँ सांसद प्रतिनिधि तीर्थेन्द्र पटेल जिला महामंत्री पं शारदाकांत एडण् स्वतंत्र प्रकाश, विष्णु वार्ष्णेय, दुर्गेश वार्ष्णेय, उपेंद्र मौर्य अमित पाठक अंकित शाक्य मुकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > राज्यमंत्री के साथ सांसद ने विभिन्न मार्गो के निर्माण को किया शिलन्यास
राज्यमंत्री के साथ सांसद ने विभिन्न मार्गो के निर्माण को किया शिलन्यास
Pawan VermaJune 10, 2021
posted on