जनपद बदायूं

मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार दी जाए नौकरीः आलोक पाठक

बदायूं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला मंन्त्री आलोक पाठक के निवास पर हुई जिसमें चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुए शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार पदों पर नियुक्ति देने की मांग की गई।
बैठक में जिला मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी में खत्म हुए शिक्षक व कर्मचारियों के आश्रितों के देय के शीघ्र भुगतान करते हुए मृतक के आश्रितों को योग्यतानुसार पदों पर नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण वित्त विहीन कालेजों में शुल्क की बसूली नहीं हो पा रही हैं। इस लिए सरकार को वित्त विहीन कालेजो के शिक्षकों को आर्थिक पैकेज दिया जाए ।
जिला मंत्री ने कहा सरकार आज कोरोना काल मे किसान, मजदूर, व्यापारी सबकी मदद कर रही हैं तो इन स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की उपेक्षा क्यों कर रही हैं।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्याम लाल शाक्य, अमित शर्मा विवेक जौहरी राम प्रकाश अजय मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!