बदायूं। देश भर में मनाए जा रहेे जश्ने आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर देश के शहीदों और महापुरूषों को नमन करते हुए जिलाधिकारी दीपारंजन ने कलैक्टेªट परिसर में वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरांत परेड की सलामी ली। जनपद के सभी सरकारी अर्द सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ और महापुरूषों को नमन करते हुए श्रद्वांजलि दी गई।
उझानी क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति गाथाओं से भरा रहा आज का दिन
उझानी। प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र मिनोचा ने राष्ट्रध्वज फहराया और प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि क्रांतिकारियों, वीरांगनाओं और देशभक्तों की शौर्य गाथा, त्याग और बलिदान के बाद मिली आजादी और राष्ट्रध्वज फहराने का सौभाग्य। इस अवसर पर मृत्युंजय शर्मा, नेहा, कशिश, कल्पना, दीप्ति, भूमि, अंशुमन, हेमंत, रौनक, कनक, आयुषी, अद्भुत, खुशबू, सारांश आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर धर्मवीर सिंह चैहान, शिव शंकर अग्रवाल, रामनिवास शर्मा, रीना शर्मा, आरती शर्मा आदि मौजूद रहीं। इधर श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में बड़ा हनुमान मंदिर महंत राजीव लोचन महाराज ने राष्ट्रध्वज फहराया। प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि युवा अपनी शक्ति को सृजन और राष्ट्रनिर्माण में लगाएं। इस मौके पर कमलाकांत महाराज, प्रधानाचार्य आरपी सिंह, अजब सिंह, शिवानी पाल, विपिन मिश्रा, सतेंद्र यादव, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कादरचैक क्षेत्र के गांव बमनौसी के प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल परिसर में संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान विमला देवी ने ध्वजारोहण किया और मौजूद गणमान्य लोगों के साथ महापुरूषों के चित्रों पर माल्यापर्ण करते हुए उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मदनलाल यादव, किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव, पूर्व प्रधान विद्यम सिंह, बंटी, सूरज यादव, अमित यादव, सोमदेव, दयाराम, प्रेमपाल, लक्ष्मीदेवी, कंचन, राजेन्द्र, रीगल, नितिन, रवेन्द्र, जेपीयादव, सिपट्टर आदि मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > जश्ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट तो एसएसपी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण
जश्ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट तो एसएसपी ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण
Pawan VermaAugust 15, 2021
posted on