धर्म संसारबिल्सी

बिल्सी के मंदिरों में वितरित हुआ अन्नकूट प्रसाद

बिल्सी(बदायूं) । नगर के मोहल्ला संख्या एक पटवा कॉलोनी स्थित चिंताहरण मंदिर पर भक्तों द्वारा अन्नकूट के प्रसाद का वितरण कराया गया।

रविवार देर शाम को अन्नकूट के प्रसाद पाने के लिए मंदिर पर श्रध्दालुओं की भारी भीड़ रही। यहां सबसे पहले भक्तों ने बाबा का भोग लगाकर आरती की और उसके बाद यहां भोग लगाया गया। उसके बाद कन्याओं को सहभोज कराया गया। इसके बाद यहां प्रसाद का वितरण शुरु किया गया। इसके अलावा रामलीला मैदान पर स्थित शिव मंदिर पर नगर के सब्जी विक्रेताओं ने अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया।

वहीं नगर के बिजलीघर चैराहे पर ब्रह्मदेव महाराज पर भक्तों ने एक भंडारा आयोजित कराया। जिसको सफल बनाने में जयजय वार्ष्णेय, शुभम, टिल्लू सिंह, आदेश कुमार सिंह, बेबी, संजीव सिंह, रोहित वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, बॉबी सोमानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!