सहसवान

सहसवान में डेंगू की चपेट में आकर एक और युवक की मौत, नगर में नही हो रहा है कीटनाशनक दवा का छिड़काव

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। सहसवान में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। डेंगू वायरल के चलते आज एक और युवक ने दम तोड़ दिया जिससे डेंगू से मरने वालो की संख्या दो हो गई है वही सैकड़ों की संख्या में नागरिक डेंगू बुखार से जूझ रहे हैं।
नगर पालिका प्रशासन द्धारा नगर के मोहल्ला शहबाजपुर में डेंगू प्रकोप के कहर के चलते अभी तक क्षेत्र के लोगों को बचाव हेतु पालिका प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाए गए हैं। जिससे मोहल्ले की जनता में आक्रोश की भावना पनप रही है।

बताते हैं कि नगर के मोहल्ला शाहबाजपुर निवासी खालिद का 20 वर्षीय पुत्र दानिश 4 दिन पूर्व डेंगू प्रकोप की चपेट में आ गया था। जिसका नगर के चिकित्सकों के उपचार चल रहा था बीती रात दानिश ने दम तोड़ दिया दानिश की की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में मातम छा गया तथा परिवार में कोहराम मच गया।
ज्ञात रहे इसी कहर के चलते नगर के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी किराना व्यवसाई रोहित माहेश्वरी के 8 वर्षीय पुत्र वंश माहेश्वरी की 10 दिन पूर्व डेंगू प्रकोप की चपेट में आकर दिल्ली के फॉर्टिस हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई थी।

मौहल्ला शाहबाजपुर में डेंगू का सर्वाधिक बुखार का असर देखने को मिल रहा है। बीती रात पूर्व सांसद प्रतिनिधि जमशेद अली उर्फ गुड्डू डेंगू प्रकोप की चपेट में आकर बीमार हो गए जिनका उपचार नगर सहसवान के एक निजी चिकित्सक यहां चल रहा है। नगर में फैले डेंगू के प्रकोप के बाबजूद स्वास्थ्य विभाग तथा पालिका प्रशासन ने मोहल्ले में न तो छिड़काव एवं फॉर्मिंग कराई है नहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोहल्ले में पहुंचकर डेंगू प्रकोप कहर के चलते कहर को रोकने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए हैं। जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश पनप रहा है जो किसी भी दिन लावा बनकर फूट सकता है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!