जनपद बदायूं

आश्रय गृह में व्यवस्थाएं की जाएं चाकचौबंद : डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट बस स्टैण्ड के पीछे स्थित आश्रय गृह को चाकचौबंद बनाया जाए, जिससे शीत ऋतु में बाहरी लोग इसका सदुपयोग कर सकें।

बता दें कि 25 नवम्बर को डीएम ने आकस्मिक रूप से विभागीय अधिकारियों के साथ आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया था, वहां कई खामियां एवं अव्यवस्थाएं पाए जाने पर उन्होंने अगले दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस आश्रय गृह में मरम्मत एवं रंगाई पुताई का कार्य कराया जाए। सम्पर्क मार्ग को दुरुस्त किया जाए। डूडा विभाग की निगरानी में इस आश्रय गृह को चलाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है।

डीएम ने रोडवेज, रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, जिला महिला एवं पुरुष चिकित्सालय सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन में इसके प्रचार हेतु फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार, पीओ डूडा देवेश कुमार, शहर मिशन प्रबंधक राज किशोर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!