उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बदायूं लोकसभा सीटः मंगलवार को 2117 बूथों पर 20 लाख 7201 मतदाता मताधिकार का करंगे प्रयोग

Up Namaste

बदायूं । लोकसभा चुनाव के लिये बदायूं में मंगलवार 7 मई को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बदायूं लोकसभा सीट पर कुल 2117 बूथों पर 20 लाख 7201 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया चुनाव संपन्न करने के लिए आज सोमवार को प्रातः 7 बजे से ही ककराला रोड स्थित मंडी समिति से पोलिंग पार्टियों रवाना होना शुरू हुई जो देर शाम तक अपने-अपने भूतों पर पहुंच चुकी है। जिसमें देर शाम तक विधानसभा बिसौली 455 सहसवान 443 बिल्सी 389 बदायूं 394 एवं गुन्नौर के लिए 436 पोलिंग पार्टियों आज रवाना की गई हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 408 बूथ संवेदनशील एवं 18 बूथ अति संवेदनशील बनाए गए हैं इन बूथों पर वेवकास्टिंग का इस्तेमाल किया गया है।पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान कड़ी चौकसी रखेंगे। बूथ की सुरक्षा में 6000 पुलिसकर्मी 4000 होमगार्ड 32 कंपनी अर्धसैनिक बल एवं 6 कंपनी पीएसी लगाई गई है 200 महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की है ।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने किया बदायूं के मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान का आवहान
बदायूं। जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!