उझानी,(बदायूं)। नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर शनिवार को सांई संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकार द्वारा काशी को लेकर बनाएं गए गीत बम-बम बोल रहा है पर मौजूद सांई भक्त जमकर थिरके और भोले की भक्ति में लीन हो गए। सांई संध्या में भक्तों को गायक कलाकार सुधीर मौर्य ने सांई बाबा के एक से बढ़ कर एक भक्ति भजन सुना कर मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया वही विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों ने नर नारियों मंे आस्था उत्पन्न कर दी। इस दौरान गायक कलाकार को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर पालिका सदस्य ओमप्रकाश अदलखा, श्याम छाबड़ा, चरनजीत अदलखा, सतीश अदलखा, अर्जुन, प्रेम, भीमसेन मेंदीरत्ता, देवराज, सिमरन, आशी, नीशू, ऊषा अदलखा, वंदना बब्बर समेत भारी संख्या में सांई भक्त मौजूद रहेे।