उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बार कॉसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने कामबंद हड़ताल कर किया प्रदर्शन, सीएम को सौंपा ज्ञापन

बदायूं। कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर उत्तर प्रदेश बार कॉसिल के आह्वान पर बदायूं के अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी कामबंद हड़ताल कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए महिला अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई। अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट को सौंपा।

कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या के कई दिन बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर बदायूं के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन कामबंद हड़ताल कर जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल और महासचिव संदीप मिश्रा की अगुआई में दूसरे दिन भी जोरदार प्रदर्शन कर आंशिक रूप से हाइवे जाम कर दिया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने कासगंज पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। इस अवसर पर महासचिव संदीप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला अपराध पर लगाम लगाने की बात तो करती है लेकिन कासगंज की पुलिस महिला अधिवक्ता के हत्यारों को पकड़ने में हीलाहवाली करने में लगी हुई है जिससे पुलिस की कार्य प्रणाली उजागर हो रही है।

इस अवसर पर पहुंचे सिटी मजिस्टेªट को अधिवक्ताओं ने सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें महिला अधिवक्ता के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, मृत अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपया मुआवजा दिए जाने और प्रदेश में बिना देरी किए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!